Haryana Berojgari Bhatta Yojana Apply Online 2023. हरियाणा बेरोजगारी भत्ता योजना Registration Form, Age Limit, Unemployed Allowance. The State Government of Haryana provides Berojgari Bhatta to the educated youth of Haryana state. Jobless youth of Haryana state can apply online for an Unemployment allowance. Get the complete procedure to apply online for Haryana Berojgari Bhatta Scheme, including eligibility, documents required, and age limit. Check Haryana Berojgari Bhatta Status 2023 and beneficiary list district wise.
Haryana Berojgari Bhatta Yojana
दोस्तों जैसे की आप जानते ही होंगे हरियाणा राज्य में ही नही पूरे देश में बेरोजगारी की समस्या दिन पर दिन बढती जा रही है. अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के बावजूद प्रदेश के युवा योग्य नौकरी प्राप्त नही कर पाते हैं. ऐसे में अपने परिवार चलने के लिए उन्हें बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है. और बहुत बार ऐसा होता है पैसों के आभाव में युवा गलत रास्ते को अपना लेते हैं.
ऐसे में हरियाणा राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं के लिए बहुत सी योजनाओं को शुरू करती है. इनमे से एक है हरियाणा बेरोजगारी भत्ता योजना. इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के युवा जो शिक्षित हैं परन्तु उनके पास रोजगार नही है ऐसे युवाओं के लिए सरकार हर महीने आर्थिक सहायता (बेरोजगारी भत्ते) के रूप में प्रदान करती है. जिससे युवाओं को परेशान ना होना पड़े. इसीलिए सरकार पंजीकृत युवाओं को हर महीने 900 रुपये दिए जायेंगे. जिससे युवा अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा कर सकें.

Haryana Berojgari Bhatta Apply Online
अगर आप भी हरियाणा राज्य से हैं और रोजगार पाने में असमर्थ हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है. यहाँ ऐ आप योजना से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. जैसे की आवेदन प्रक्रिया, योजना के लिए दस्तावेज, योजना के लिए पात्र उम्र (Age Limit).
Scheme | Haryana Berojgari Bhatta Yojana |
Under | State Government of Haryana |
Beneficiaries | Educated youth |
Allowance | Rs 900/- per month |
Registration | Haryana Berojgari Bhatta Yojana Registration 2023 |
Official Portal | hreyahs.gov.in |
Check online | Haryana Berojgari Bhatta Yojana Status 2023 |
Haryana Saksham Yuva Registration 2023
राज्य में बेरोजगारी की समस्या दिन पर दिन बढती जा रही है ऐसे में प्रदेश के युवाओं को अपनी सरकार से उम्मीद है की इस समस्या के लिए कोई ठोस कदम उठाये. इसीलिए सरकार ने बहुत सी योजनाओं को शुरू किया है जैसे की रोजगार पोर्टल, बेरोझारी भत्ता योजना, कौशल रोजगार निगम पोर्टल आदि. हरियाणा सरकार ने प्रदेश के बरोजगार शिक्षित युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता योजना को शुरू किया है. योजना में पात्र उम्मीदवारों को 900 रुपये महिना दिया जायेगा.
बेरोजगारी भत्ता योजना हरियाणा के लाभ –
- इस योजना का लाभ प्रदेश के के हर पात्र युवा को मिलेगा.
- योजना में भत्ते के रूप में 900 रुपये महिना दिया जायेगा.
- यह योजना पूरी तरह से राज्य सरकार के अंतर्गत है. योजना का लाभ तब तक मिलेगा जब तक युवा किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी से ना जुड़ जाए.
- योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको योजना के लिए आधिकारिक पोर्टल पर आवेदन किया जायेगा.
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओं तक आर्थिक सहायता पहुँचाना है.
हरियाणा बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए पात्रता –
- आवेदक हरियाणा राज्य का मूल निवासी होना चाहिए.
- युवा किसी भी सरकारी या गैर सरकारी नौकरी से ना जुड़ा हो.
- आवेदक के पास बैंक खाता नंबर, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर आदि होना जरूरी है.
- आवेदन करने वाला युवा कम से कम 12वीं पास होना चाहिए.
- परिवार की कुल वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम होनी चाहिए.
Haryana Berojgari Bhatta Status 2023
आवश्यक दस्तावेज –
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यताओं से सम्बंधित दस्तावेज
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता नंबर
- आयु प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- परिवार पहचान पत्र
How to apply online for Haryana Berojgari Bhatta Scheme 2023?
- You have to visit the official portal of the Haryana Saksham Yuva Portal
- Then click on the login/sign in
- Click on the new registration link and new page will open.
- After that registration form will open, enter asked details like like Name, Father Name, Mobile Number, Aadhaar number, etc.
- After that login ID and password will receive on your registered mobile number.
- Then use login credentials to login at portal.
PM Uday Yojana Registration 2023
Kaali Bai Scooty List 2023 Raj
hreyahs.gov.in Registration 2023
After that complete, your application, and upload asked documents.
हरियाणा सक्षम युवा पर भर्ती देखने के लिए? How to search jobs at Saksham Yuva Portal?
सबसे पहले आपको आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा. इसके बाद आपको job opportunity का विकल्प दिखाई देगा.
इसके बाद आपको Govt Jobs और Private Jobs पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपको नौकरी के विकल्प दिखाई देंगे.
अपनी पसन् की नौकरी के लिए आप apply online के लिंक पर क्लिक कर आवेदन भी कर सकते हैं.
हरियाणा राज्य सरकार द्वारा सक्षम युवा पोर्टल पर पंजीकरण अभी रोके हुए हैं. जैसे ही सरकार द्वारा रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे आपको इस लेख के माध्यम से सूचित किया जायेगा. योजना से जुड़ी जानकारी और Haryana Berojgari Bhatta Yojana Status 2023 की जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन रहें.
Official Portal | Click here |
BSKWB Home | Click here |