Haryana Rojgar Kaushal Nigam Registration 2023 Apply Online Form link. हरियाणा रोजगार कौशल निगम recruitment, bharti form. hkrnl.itiharyana.gov.in. जैसे की हम सब जानते हैं राज्य सरकार और केंद्र सरकार बेरोजगारी को कम करने के निरंतर प्रयास कर रही है. विभिन्न योजनाओं को शुरू किया जाता है जिसके माध्यम से राज्य और देश में रोजगार के अवसर में वृद्धि हो. इसीलिए राज्य सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निर्गम योजना को शुरू किया है इस पोर्टल को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को भर्तियों और रोजगार की जानकारी प्राप्त होती रहे.
Haryana Rojgar Kaushal Nigam
इस article के माध्यम से आप हरियाणा रोजगार पोर्टल से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. Haryana Rojgar Portal Registration 2023 कैसे करें, आवश्यक दस्तावेज, पात्रता, आदि की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करें. इसीलिए आप सभी को इस लेख को अंत तक पढ़ने की सलाह दी जाती है.
पहले जो नौकरियां आउटसौर्सिंग के माध्यम से प्रदान की जाती थी अब इन नौकरियों को ऑनलाइन कर दिया गया है. अब इस योजना के माध्यम से आवेदक रोजगार के लिए आवेदन किया जायेगा. इस योजना के माध्यम से युवा आवेदन कर सकेंगे, साथ के साथ नौकरी प्राप्त करने वाले युवाओं को ईएसआई, ईपीएफ की सुविधा भी प्रदान की जाएगी. यह योजना ना केवल अनुबंधन के आधार पर काम करने वाले कर्मचारियों के शोषण को रोकेगी बल्कि योग्य आवेदकों को पारदर्शिता और पर्याप्त रोजगार के अवसर मिलेंगे बेरोजगारी को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
Haryana Rojgar Portal Registration 2023
हरियाणा कौशल रोजगार निगम का उद्देश्य शिक्षित युवाओं को रोजगार के असीमित अवसर प्रदान करना है. जिससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार के लिए भटकना न पड़े. अब युवाओ नौकरी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. HKRN – Haryana Kaushal Rojgar Nigam Portal introduce by the State Government of Haryana. The main objective of this scheme to provide information an updates regarding latest recruitment in Haryana state.

Now people can get all info about recruitment, and they can apply online for the same.
Portal | Haryana Kaushal Rojgar Nigam |
Under | State Government of Haryana |
Type | Job Portal |
Apply Online | HKRN Apply Online 2023 |
Official Portal | hkrnl.itiharyana.gov.in |
Check online | Haryana Job Portal Registration 2023 |
Initiated by | Hon’ble CM Sh. Manohar Lal Khattar |
Haryana Kaushal Rojgar Portal Login
हरियाणा कौशल रोजगार निगम के लाभ और विशेषताएं जानने के लिए आर्टिकल पढ़ें और आवेदन करने के लिए आर्टिकल पढ़ें.
- इस योजना को हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री महोंहरलाल खट्टर द्वारा शुरू किया गया है.
- पोर्टल के माध्यम से वह सभी नियुक्तियां की जाएँगी जो पहले आउटसौर्सिंग के माध्यम सेम्की जाती थी.
- अब युवा रोजगार के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
- इस पोर्टल पर नौकरी प्राप्त करने वाले युवाओं को EPF/ESI की सुविधा भी प्रदान की जाएगी.
- रोजगार प्राप्त करने के लिए असीमित अवसर प्राप्त होंगे और पारदर्शिता भी आएगी.
- और यिग्य युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किये जायेंगे.
Haryana Kaushal Rojgar Nigam Documents Required, Eligibility
- Aadhaar Card
- Age/Birth Date Certificate
- Income Proof
- Address Certificate
- Passport Size Photo
- email ID
- Mobile Number
- Ration Card
HKRN Haryana Registration 2023 online
आवेदक हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए
पंजीकरण प्रक्रिया के लिए जरूरी दस्तावेज होने जरूरी है
आवेदक की आयु रोजगार प्राप्त करने की न्यूनतम आयु से अधिक होनी चाहिए.
Haryana Kaushal Rojgar Nigam Online Apply – Jhajjar, Sonepat, Panipat, Ambala, Kurukshetra, Karnal, Jind, Rohtak, Sirsa, Bhiwani, Hisar, Nuh, Rewari, Palwal, Mehndragarh, Panchkula, Kaithal, Fetahabad, Faridabad, Gurugram, Yamunanagar, Charkhi Dadri.
PM Uday Yojana Registration 2023
Kaali Bai Scooty List 2023 Raj
हरियाणा कौशल रोजगार पोर्टल पंजीकरण 2023
दोस्तों दी गयी प्रक्रिया के माध्यम से आप HKRN के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं. पंजीकरण करने के बाद आपको रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे . और आप नौकरी के लिए अपनी इच्छानुसार आवेदन कर सकते हैं.
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको रोजगार पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद आपको registration का विकल्प दिखाई देगा.
- और यहाँ पर अपने work experience से सम्बंधित जानकारी पूछी जाएगी.
- यहाँ पर आपको अपने परिवार पहचान पत्र की आईडी दर्ज करनी होगी. और display members पर क्लिक करना होगा.
- अपने नाम का चयन करना होगा. और मोबाइल नंबर पर otp प्राप्त होगा.
- इस OTP को वेरीफाई करने के बाद पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा यहाँ पर आपको पूछी गयी जानकारी को ध्यान से दर्ज करना होगा.
- Member details, education details, social economic criteria, experience details दर्ज कर सबमिट करना होगा.
- इसके बाद आपको लॉग इन आईडी प्राप्त होगी, Enter login ID और काप्त्चा कोड दर्ज कर लॉग इन होना होगा. जिसके बाद जरूरी दस्तावेज को अपलोड करना होगा.
- और पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करना होगा.
Haryana Kaushal Rojgar Nigam Job Advertisement Check online.
- You have to visit the official portal of HKRN Haryana.
- Homepage will open, click on Job Advertisement link
- You will get complete information about latest job in Haryana state.
- Then you can also apply online for particular job.
आप हरियाणा कौशल रोजगार पोर्टल से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. और अधिक जानकारी के लिए हम से जुड़े रहें. अगर आपको HKRN portal से संबधित और कोई जानकारी प्राप्त करनी है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं.
Official Portal | Click here |
BSKWB Home | Click Here |